राष्ट्रीय राजमार्ग 731-बी के कार्यों की डीएम ने की प्रगति समीक्षा
70 प्रतिशत से कम भुगतान वाले संबंधित लेखपालों को लड़ाई कडी फटकार 15 सितम्बर तक शत्-प्रतिशत भुगतान कराने के लिए दिए गए उनको निर्देश
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। डीएम विशाल सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में भू अध्यापित के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 731-बी के कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक हुई। एडीएम न्यायिक एवं प्रभारी अधिकारी विशेष भूमि अध्यापि अधिकारी शिव नारायण सिंह ने हाईवे मछलीशहर जंघई-दुर्गागंज-भदोही-कपसेटी-वाराणसी मार्ग के 2 लेन पेब्ड सोल्डर, 4 लेन निर्माण के लिए जनपद-भदोही में अधिग्रहित ग्रामों के अभिनिर्णय एवं वितरित धनराशि के विवरण पर जानकारी दी।
इस दौरान उन्होंने बताया कि कुल प्राप्त धनराशि
276.25 करोड़ रुपए में से कुल 214.93 करोड़ रुपए वितरित की गई। वितरण के पश्चात अवशेष
61.32 करोड है। लगभग 34 करोड फेज-1 व फेज-2 की धनराशि माह अगस्त में प्राप्त हुई है। ग्राम कंधिया व धनापुर का अभिनिर्णय घोषित कर धनराशि की मांग पत्र प्रेषित कर दिया गया है। वहीं
पैकेज-1 व पैकेज-2 के सभी ग्रामों का कब्जा परिवर्तन अर्जन निकाय को दे दिया गया है। साथ ही सरकारी गाटों पर स्थित परिसम्पत्तियों का अभिनिर्णय घोषित कर धनराशि की मांग पत्र प्रेषित कर दिया गया है। बैठक में जिन ग्रामों का भूमि अधिग्रहित के बाद 70 प्रतिशत सेे कम भुगतान वाले संबंधित लेखपालों को डीएम द्वारा कडी फटकार लगाते हुए 15 सितम्बर तक शत्-प्रतिशत भुगतान कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में पैकेज-1 के अन्तर्गत सूची संलग्न के अनुसार लेखपाल द्वारा हिस्साफाट व भुगतान के फाईल की अनुलब्धता। 21जून डुडवा धरमपुर कै बीवीम्प में डीएम द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में छुटी हुई परिसम्पत्तियों की मूल्यांकन रिपोर्ट अप्राप्त आदि बिन्दुओं पर बल दिया गया। पैकेज-2 के अन्तर्गत सूची संलग्न के अनुसार लेखपाल द्वारा हिस्साफाट व भुगतान के फाईल की अनुपलब्धता। ग्राम चकभुईधर की गाटा संख्या 33 के मिनजुमिला नम्बर की रिपोर्ट अनुपलब्ध, ग्राम लखनपुर उर्फ अभयनपुर की गाटा संख्या 451, 452, 453, के कमेटी की रिपोर्ट अनुपलब्ध, ग्राम कंधिया के गाटा संख्या 377, 378, 379 व 391 के नक्शे में संशोधन होने के कारण संशोधित नक्शे के अनुसार कितनी भूमि मौके पर प्रभावित हो रही कि रिपोर्ट अप्राप्त आदि बिन्दुओं पर समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी भदोही भानसिंह, तहसीलदार संजय कुमार, राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी, संबंधित लेखपाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।