बैरिया तहसील से 85 फाइल गायब
रिपोर्ट अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स बैरिया बलिया। तहसीलदार न्यायालय से गायब 85 फाइल का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शुक्रवार को तहसीलदार बैरिया के पहल पर गायब फाइलों के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया गया। तहसीलदार बैरिया सुदर्शन कुमार ने बताया कि पुलिस व तहसील प्रशासन उक्त प्रकरण की जांच कर रहा है बहुत जल्द गायब फाइल में दोषी को पकड़कर फाइल भी बरामद कर ली जायेगी। उपजिलाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि प्रकरण काफी गंभीर है। ऐसे लोगों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है। बहुत जल्द मामला साट आउट कर लिया जायेगा। प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह से पूछने पर बताया कि उक्त प्रकरण में मामला दर्ज कर लिया गया है। मामला प्रचलित है। बहुत जल्द 85 फाइल प्रकरण मामले का पटाक्षेप किया जायेगा।