‘गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया’, सांसद बांसुरी स्वराज ने दी गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

'Ganpati Bappa Morya, Mangal Murti Morya', MP Bansuri Swaraj gave Ganesh Chaturthi greetings

नई दिल्ली: ‘गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया’ आज पूरा देश गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मना रहा है। इस अवसर पर भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज दिल्ली के सरोजिनी नगर स्थित सिद्धिविनायक मंदिर में जाकर बप्पा की पूजा अर्चना की।आज देशभर के पंडालों और घरों में गणपति बप्पा की स्थापना की जा रही है। हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी के पर्व का विशेष महत्व होता है। इस अवसर पर राजनीतिक पार्टियों के नेता भी मंदिर में भगवान गणेश का आर्शीवाद लेने के लिए पहुंच रहे हैं।भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज शनिवार को सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची। उन्होंने भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की और सभी को इस खास त्योहार की शुभकामनाएं दी।उन्होंने कहा कि आज मैं श्री सिद्धिविनायक मंदिर में विघ्नहर्ता का आशीर्वाद लेने आई हूं। मैं गणेश चतुर्थी के अवसर पर भगवान गणेश से सभी का जीवन खुशियों से भरने की कामना करती हूं।भाजपा सांसद ने कहा कि मैं विघ्नहर्ता से प्रार्थना करती हूं वो सभी देशवासियों के दु:ख हरे। सभी के जीवन में सुख-शांति और सम्पदा लेकर आए, मेरी यही मंगल कामना है। उन्होंने गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया के जयकारे भी लगाए।बता दें कि भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि बेहद खास होती है। क्योंकि गणेश पुराण के अनुसार भगवान गणपति का जन्म भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि, चित्रा नक्षत्र में मध्याह्न काल में हुआ था।पौराणिक कथा के अनुसार, माता पार्वती ने अपने उबटन से भगवान गणेश की रचना की थी। उस दिन भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि थी। इस दिन हर साल गणेश चतुर्थी मनाई जाती है। 10 दिनों तक चलने वाले गणेशोत्सव की धूम भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में देखने को मिलती है।इस खास दिन पर गणपति बप्पा की स्थापना की जाती है और फिर पूरे विधि-विधान से उनकी पूजा की जाती है। हिंदू धर्म में भगवान गणेश विघ्नहर्ता और प्रथम पूज्य हैं और शुभता के प्रतीक हैं। हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान गणपति की पूजा-अर्चना करने से सभी परेशानियां दूर हो जाती है। माना जाता है कि गणेश चतुर्थी का व्रत रखने और पूजा करने से गणपति बप्पा सभी मनोकामना पूरी करते हैं।

Related Articles

Back to top button