आजमगढ़:मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने डीएवी इंटर एवं डिग्री कॉलेज मे बूथों का किया निरीक्षण

रिपोर्ट:आफताब आलम

आजमगढ़:भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चलाये जा रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज द्वारा शनिवार को डीएवी इण्टर कालेज एवं डीएवी डिग्री कालेज आजमगढ़ में बूथों का निरीक्षण किया गया।इस दौरान जिलाधिकारी ने बूथ पर बीएलओ से फार्म-6, फार्म-7 एवं फार्म-8 को भरे जाने के सम्बन्ध में जानकारी लिया। उन्होने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में नये वोटरों को जोड़ने के लिए फार्म-6 को भरवाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि इसके लिए लोगों को जागरूक भी किया जाय। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील किया कि निर्वाचन के इस महापर्व में भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु अधिक से अधिक संख्या में नये वोटर फार्म-6 भरकर इसमें सम्मिलित हों। इसी के साथ ही उ0प्र0 निर्वाचन आयोग द्वारा नामित जनपद की नोडल अधिकारी सुनीता सिंह सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सदर तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत 4 सेन्टर, जिसमें 09 बूथ एवं मुबारकपुर के 02 सेन्टर, जिसमें 05 बूथों का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त किया। उन्होने फार्म-6, 7 एवं 8 के भरने के बारे में जानकारी प्राप्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button