जुलूस में डीजे के ध्वनि पर सभी लोग रखें विशेष ध्यान: एएसपी
श्री गणेश महोत्सव, प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा व ईद मिलाद-उन-नबी को लेकर कोतवाली परिसर में हुई शांति समिति की बैठक
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। श्री गणेश महोत्सव, प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा व ईद मिलाद-उन-नबी को लेकर शनिवार को कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें अधिकारियों ने सभी से आपसी भाईचारा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से पर्व को मनाने की अपील की।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक डॉ.तेजवीर सिंह ने मौजूद लोगों से पर्व को मनाने में आने समस्याओं के बारे में जाना और त्योहार से पूर्व उन समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने गणेश प्रतिमा विसर्जन को लेकर कहा कि प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए ले जाते समय रास्ते में न रोकें। साथ ही डीजे के आकार, प्रकार व ध्वनि पर विशेष ध्यान दें। गाइडलाइन के मुताबिक ही डीजे का साउंड रखें। ताकि ध्वनि की वजह से किसी बीमार को या फिर आमजनमानस को तकलीफ न हो। पर्व को शांति पूर्ण ढंग से मनाएं इसमे कोई व्यवधान क्षम्य नही होगी।
उन्होंने कहा कि ईद मिलाद-उन-नबी के जुलूस में भी विशेष ख्याल रखें। सभी जुलूस 8 बजे रात तक संपन्न हो जाए। रात 8 बजे के बाद ही भंडारे का कार्यक्रम
शुरु किया जाए। क्षेत्राधिकारी अजय कुमार चौहान ने कहा कि जुलूस के मद्देनजर भारी मात्रा में पुलिस के जवानों की तैनाती की जाएगी। साथ ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी स्वयं जुलूस की निगरानी करेंगे।
इस मौके पर नपा के अवर अभियंता आलोक कुमार,
खाद्य एवं सफाई निरीक्षक मिथलेश कुमार, विनीत बरनवाल, अरविंद मौर्य, भरत जायसवाल, दानिश सिद्दीकी, हसीब खां, जमील अंसारी नेता, अलाउद्दीन खां, प्रदीप यादव, सुजीत यादव, अनस अंसारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें। बैठक का संचालन प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार त्रिपाठी ने किया।