Azamgarh news:दुष्कर्म का वीडियो बनाकर युवती की शादी मे बाधा उत्पन्न करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
रिपोर्ट राहुल पांडे
आजमगढ़ l पूर्व की घटना वादिनी मुकदमा द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि रविन्द्र सोनकर पुत्र सुबाष सोनकर ग्राम खुटवा चक खुटवा थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़, प्रार्थिनी से बात चीत करता था प्रार्थिनी के परिजनों के न रहने पर प्रार्थिनी के घर आकर प्रार्थिनी के साथ दुष्कर्म किया और उसका विडियो बना लिया तथा किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दिया। और प्रार्थिनी की अश्लील विडियो व फोटो को दिखाकर होने वाली शादी को तुड़वा देने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 303/23 धारा 376/506 भादवि बनाम रविन्द्र सोनकर पुत्र सुबाष सोनकर सा0 खुटवा चक खुटवा थाना मेंहनगर , आजमगढ़ के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया।आज थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त रविन्द्र सोनकर पुत्र सुबाष सोनकर सा0 खुटवा चक खुटवा थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ को उसके घर ग्राम खुटवा चक खुटवा से गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।