विराट कचरी मुकाबला का पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि ने किया उद्घाटन

उन्होंने दिया ऐसे कार्यक्रमों के आयोजनों पर बल, आयोजक को इस आयोजन के लिए सराहा 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। नगर के विवेकानंद चौराहा मर्यादपट्टी में रविवार को विराट कचरी मुकाबला का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ.मो.अतहर अंसारी ने फीता काटकर किया।

इस दौरान कजरी मुकाबला रमेश भंवरा भदोही व कौशल्या कौशल मिर्जापुर के बीच हुआ। दोनों ही गायक कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक कजरी की प्रस्तुति दी गई। जिसको सुनने और देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ रही। कजरी मुकाबला की समाप्ति तक दर्शन वहां पर डटे रहे। इस दौरान कजरी मुकाबला का उद्घाटन करते हुए पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ.मो.अतहर अंसारी ने कहा कि कजरी हमारी लोक संस्कृति है। जो अब धीरे-धीरे विलुप्त होती जा रही है। ऐसे में इसको बढ़ावा देने की आवश्यकता है। उन्होंने कजरी आयोजन के लिए आयोजकों की सराहना की।

इस मौके पर सभासद अजय दुबे, दिनेश यादव नेहरू, संतोष कुमार, अरविंद कुमार, अमरनाथ गौतम, अशोक कुमार, राजकुमार, हरिश्चंद्र, सीताराम बिंद, भग्गूराम, जितेंद्र कुमार, बद्री प्रसाद, छेदीलाल व बबलू आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button