सातवां ऑस्ट्रेलिया-चीन सीईओ गोलमेज सम्मेलन आयोजित

Seventh Australia-China CEO Roundtable held

 

बीजिंग, 18 जून:चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने मंगलवार की सुबह ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ के साथ सातवें ऑस्ट्रेलिया-चीन सीईओ गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया और भाषण दिया।

 

 

 

 

 

 

 

दोनों देशों के व्यापारिक प्रतिनिधियों के भाषण सुनने के बाद ली छ्यांग ने कहा कि चीन और ऑस्ट्रेलिया के बीच कूटनीतिक संबंधों की स्थापना के बाद पिछले 52 सालों के इतिहास को देखते हुए अगर दोनों पक्ष एक-दूसरे की राष्ट्रीय स्थिति, व्यवस्था और मूल हितों का सम्मान करें, तो आपसी विश्वास का आधार मजबूत होगा।

 

 

 

 

 

 

अगर खुलकर बातचीत करें, एक-दूसरे के प्रति सहनशीलता रखें और समझें, तो अंतर्विरोधों और मतभेदों का उचित निपटारा किया जा सकता है। अगर खुलेपन और सहयोग कायम रहें, तो आपसी लाभ और समान जीत वाली ज्यादा उपलब्धियां मिलेंगी। हमें चीन-ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने की जरूरत है।

 

 

 

 

 

 

ली छ्यांग ने यह भी कहा कि चीन और ऑस्ट्रेलिया के बीच आर्थिक व व्यापारिक सहयोग को द्विपक्षीय चतुर्मुखी रणनीतिक साझेदारी में रखकर देखना होगा। चीन और ऑस्ट्रेलिया घनिष्ठ हित वाले समुदाय हैं। दोनों देशों को एक-दूसरे के विकास से लाभ मिलेगा। चीन और ऑस्ट्रेलिया की आर्थिक श्रेष्ठता एक-दूसरे की पूरक है, जो स्वाभाविक साझेदार हैं। दोनों देशों के बीच सहयोग की विशाल संभावना है।

 

 

 

 

 

 

वहीं, अल्बानीज़ ने कहा कि अब ऑस्ट्रेलिया-चीन संबंध अच्छी दिशा में बढ़ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया चीन के साथ विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग मजबूत करना चाहता है, ताकि ज्यादा उपलब्धियां मिल सकें।

 

 

 

 

 

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Related Articles

Back to top button