सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहज पर तैनात किए गए सुरक्षाकर्मी।
जिला संवाददाता ,देवरिया ।
बरहज नगर बरहज नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गयी है । इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर अजय पाल ने बताया कि सैनिक कल्याण बोर्ड के सचिन के आदेश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहज को सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा गार्ड मिले हैं सुरक्षा गार्ड सुनील कुमार सिंह, जितेंद्र प्रताप सिंह, अभिमन्यु यादव, एवं पूजा यादव की तैनाती हुई है। रविवार कोई लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहज अपना कार्यभार , ग्रहण कर लियाहै। सुरक्षा गार्ड तैनात होने से काफी लाभ लोगों को होगा।