जेएनसीयू ने अंतरआंगनबाड़ी केंद्र में स्वच्छता प्रतियोगिता कार्यक्रम का किया आयोजन

 

 

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
बलिया ब्यूरो
दीक्षांत समारोह कार्यक्रम के अंतर्गत माननीय कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण एवं निदेशक शैक्षणिक डॉ पुष्पा मिश्र के निर्देशन में, विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग द्वारा ग्राम पंचायत बसंतपुर आंगनबाड़ी केंद्र में स्वच्छता एवं बच्चो को व्यक्तिगत साफ सफाई संबंधित गतिविधियां कराई गई।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डा पुष्पा मिश्र, सह आचार्य समाज कार्य विभाग ने बच्चों को स्वच्छता के महत्व को बताया और कहा की स्वच्छता सबसे महत्वपूर्ण आदत है जो हर किसी को अपनानी चाहिए। यह न केवल आपके शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है बल्कि मानसिक स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाता है।

कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं ने बच्चों को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया और उन्हें हाथ की सफाई, बाल बनाना, नाखून काटना इत्यादि गतिविधियों में शामिल किया साथ ही बच्चो को हैंड वाश के चरण का अभ्यास भी कराया गया कार्यक्रम में 50 से अधिक बच्चों ने भाग लिया।

इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका कार्यकत्रि स प्राथमिक व समाज कार्य विभाग के प्राध्यापक डॉ संजीव कुमार,डॉ रूबी,डॉ प्रेम भूषण यादव, एवं विभाग के विद्यार्थी , विशाल यादव, खुसबू यादव, ,निशांत , आदित्य,अन्शु, कोमल, ,माध्वेश, निकिता, नितेश एवं प्रदीप आदि शामिल रहे।

यह कार्यक्रम बच्चों में स्वच्छता के महत्व को समझाने और उन्हें साफ-सफाई के बारे में जागरूक करने में सफल रहा।

Related Articles

Back to top button