चाबी बनाने वाले कारीगर पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला,हमलावर फरार

A key maker was attacked with a sharp weapon, the attacker absconded

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी

रवि तिवारी

भिवंडी -मामूली विवाद को लेकर चाबी बनाने वाले कारीगर पर एक व्यक्ति व्दारा धारदार हथियार से जानलेवा हमला करनेका सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी घटना स्थल से फरार हो गया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। और आरोपी की तलाश करने मे जुट गई है।
पुलिस व्दारा मिली जानकारी के आधार पर जैतून पुरा निवाशी साजिद मस्तान मोमिन ताला, मोटर सायकल,कार, आलमारी, कपाट आदि जैसे लोंगों की चाभी गुम हो जाने पर नकली चाबी बनाने का काम करता है। ९ फरवरी २०२५ की सुबह करीब ७:१० बजे वह अपनी दुकान पर बैठा था। उसी समय रिजवान (उर्फ भैया) अंसारी नामक व्यक्ति ने दुकान के पास कचरा फेंक दिया। साजिद ने उसका विरोध कीया उसीई विषय को लेकर दोनों मे आपसी तूं तूं मैं मैं और गाली गलौज होने लगी। जिसको लेकर तो विवाद बढ़ गया। बात बढ़ने पर आरोपी रिजवान गुस्से में आकर उसने धारदार हथियार (डीसमिस) से साजिद के सिर और हाथ पर वार कर दिया। अचानक हुए इस हमले से पीड़ित लहूलुहान हो गया और दुकान में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर लिया। पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button