पानी में मिला ई कोलाई इलेक्ट्रॉनिक्स, रिपोर्ट शासन और ग्रेटर ग्रेटर नोएडा

E coli bacteria found in water, report sent to the government and Greater Noida Authority

ग्रेटर नोएडा,। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक इको विलेज 2 सोसायटी में बीते दिनों दूषित पानी पीने से हजारों लोग बीमार हो गए थे। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने वहां पर कैंप लगाकर लोगों की जांच की थी और पानी के सैंपल को लैब में टेस्ट के लिए भेजा था।सैंपल की रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट में ई कोलाई बैक्टीरिया मिला है। यह पेट के लिए काफी घातक होता है। इससे व्यक्ति को बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस बैक्टीरिया को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी और उत्तर प्रदेश सरकार को भी अपनी रिपोर्ट भेजी है।गौतम बुद्ध नगर के सीएमओ के मुताबिक, इस बैक्टीरिया से होने वाले नुकसान का इलाज और रोकथाम जरूर है, लेकिन फिर भी सजग रहने की जरूरत है। डॉक्टर सुनील शर्मा के मुताबिक, सोसायटी में लगातार तीन दिनों तक स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगाकर लोगों की जांच की थी और उनको डॉक्टर की सलाह के साथ दवाइयां भी दी गई थी।साथ ही पानी का सैंपल भी लिया गया था, लैब में टेस्ट के लिए भेजा गया था। रिपोर्ट में ई कोलाई बैक्टीरिया का पता चला है। इसकी सूचना ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी और उत्तर प्रदेश सरकार को दी गई है। पूरे ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जल विभाग की तरफ से ही पानी की सप्लाई की जाती है।इस बैक्टीरिया के पाए जाने से यह खतरा और बढ़ गया है कि कहीं अन्य सोसायटियों में सप्लाई हो रहे पानी में तो यह बैक्टीरिया नहीं है।गौरतलब है कि बीते दिनों ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक इको विलेज 2 सोसायटी में दूषित पानी से बड़ी संख्या में लोग बीमार हो गए थे। जिनमें से 20 का इलाज दो अलग-अलग निजी अस्पतालों में चल रहा था। जिनमें बच्चों की संख्या ज्यादा थी। सोसायटी के अंदर स्वास्थ्य विभाग और निजी अस्पतालों का हेल्थ कैंप लगाया गया था। तीन दिनों तक लोगों का इलाज किया था। उस वक्त आरोप लगा था कि सोसायटी में पानी की टंकियों की सफाई हुई थी। इसके बाद से जो पानी सप्लाई किया जा रहा है उसे पीने के बाद से चार टावरों में रह रहे लोग बीमार पड़ गए थे।लोगों को आशंका थी कि टैंक की सफाई के दौरान अंदर गंदगी रह गई है या फिर उसे साफ करने के लिए डाले गए केमिकल की मात्रा ज्यादा होने की वजह से लोग दूषित पानी पीने से वे बीमार पड़ रहे हैं। इनमें रहने वाले सैकड़ो लोगों ने पिछले दो-तीन दिनों में पेट दर्द, दस्त, उल्टी और बुखार होने की शिकायत की थी।

Related Articles

Back to top button