आजमगढ़:शिवालयों में उमड़ी भीड़, महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया गया

रिपोर्ट: चंदन शर्मा

रानी की सराय/आजमगढ़:महाशिवरात्रि पर्व बुधवार को शिवालयों में श्रद्धालुओं ने सुबह से ही जलाभिषेक किया इस दौरान शिवालियों में भारी भी उमड पड़ी।क्षेत्र के आसपास के सवालों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी लोगों ने शिवलिंग और शिव की प्रतिमा पर धतूरा, बेल ,जलाभिषेक करके अपने-अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना की, क्षेत्र की अवंतिका पुरी धाम समेत गांव के सभी शिवालयो को फूलमाला हुआ लाइटों से सजाया गया था सुबह से ही भजन कीर्तन और प्रसाद की व्यवस्था भी की गई थी और कहीं-कहीं शिवालियों में भंडारे का भी आयोजन किया गया वही किसी किसी शिवालयों में भांग आदि की भी व्यवस्था की गई सुबह सभी शिवालयों में डीजे आदि बसते रहे।

Related Articles

Back to top button