विपक्षी दल एक ही थैली के चट्टे-बट्टे:कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह
Opposition parties are two sides of the same coin: Cabinet Minister Dharmpal
लखनऊ, 14 जुलाई : लखनऊ में भाजपा कार्यसमिति की बैठक में कैबिनेट के मंत्री धर्मपाल सिंह ने विपक्षी पार्टियों को घेरा। आईएएनएस से बात करते हुए उन्होंने विपक्षी पार्टियों को एक ही थैली के चट्टे-बट्टे बताया।
राजधानी में रविवार को राज्य की सत्ताधारी पार्टी भाजपा के कार्यसमिति की बैठक हुई। इसमें 2024 लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा हुई और 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति और एजेंडों पर चर्चा हुई। इस आयोजन में बीजेपी कार्यसमिति बड़े नेता शामिल हुए। इस दौरान यूपी कैबिनेट के मंत्री धर्मपाल सिंह ने आईएएनएस से बात करते हुए विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा, सपा, बसपा और कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। इनके पास समाज, देश और व्यक्ति के निर्माण का कोई एजेंडा नहीं है। ये झूठे और भ्रामक प्रचार कर और जनता को ठग कर सत्ता हासिल करना चाहते हैं। लेकिन जनता अब सावधान हो गई है और अब इन पार्टियों का मकसद पूरा नहीं होने वाला है।
इससे पहले भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस दूसरे दलों के समर्थन से चुनाव जीतती है। कांग्रेस ने आपातकाल के दौरान विरोध करने वालों को खत्म करने की कोशिश की। कांग्रेस की कोई विचारधारा नहीं है, कांग्रेस ने कभी किसी का भला नहीं किया। कांग्रेस चुनी हुई सरकार को गिराने और दूसरी पार्टियों को रसातल में पहुंचाने का काम करती है।
चौधरी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब अंबेडकर का विरोध किया, उनका सम्मान नहीं किया। कांग्रेस ने संविधान में सबसे ज्यादा संशोधन करने का काम किया। डॉ. लोहिया को आदर्श मानने वाली पार्टी विशुद्ध रूप से परिवार की एक पार्टी बन गई है, लोहिया जी की आत्मा स्वर्ग में विलाप कर रही होगी।
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को सावधान करते हुए उन्होंने कहा कि अखिलेश जी कांग्रेस से सचेत रहें। आपके वोट बैंक पर कांग्रेस की नजर है। कांग्रेस को भस्मासुर बताते हुए चौधरी ने कहा कि सपा के मुस्लिम वोट बैंक पर कांग्रेस की नजर है।