स्वच्छता सेवा का कर्मचारियों ने लिया शपथ ।
जिला संवाददाता, देवरिया।
नगर पालिका परिषद परिषद गौरा बरहज में नगर अध्यक्ष श्वेता जायसवाल व अधिशासी अधिकारी निरुपमा प्रताप द्वारा स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत नगर पालिका सभागार में स्वच्छता शपथ दिलाया गया व विशेष महासफाई अभियान की शुरुआत की तथा स्वच्छता की रैली करते हुए सभी से स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत नगर में साफ सफाई व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की
इस मौके पर रत्नाकर तिवारी (प्रोजेक्ट एनालिस्ट) सरवन बाबू, जोखन बाबू,मनोज गुप्ता,महेश यादव, संतोष सिंह गमरी, व नगर पालिका के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।