आज़मगढ़:ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने लगाया प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर गंभीर आरोप

Azamgarh: Village head representative made serious allegations against the headmaster of the primary school

रिपोर्ट:चन्द्रेश यादव

 

Village head representative Arjun Sonkar reached the school and talked to the in-charge headmaster about how many students were there in the school, but the headmaster did not tell. After a lot of efforts, when the village head representative spoke to block education officer Pankaj Maurya, on his orders the register was shown that attendance of 34 children was marked in the register and only 17 children were found on the spot. The village head representative told that this is what the in-charge headmaster does every day.

 

आजमगढ़ जिले के बुढ़नपुर तहसील के शिक्षा क्षेत्र कोयलसा के प्राथमिक विद्यालय बौढिया में आज ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अर्जुन सोनकर विद्यालय में पहुंचे और उन्होंने प्रभारी प्रधानाध्यापक से बातचीत की की कितने छात्र छात्र विद्यालय में है लेकिन प्रधानाध्यापक द्वारा नहीं बताया गया बहुत प्रयास करने पर जब ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी पंकज मौर्य से बात की गई उनके आदेश पर रजिस्टर दिखाया गया कि रजिस्टर में 34 बच्चों का अटेंडेंस लगाया गया है और मौके पर सिर्फ 17 बच्चे पाए गए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बताया कि आए दिन प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा यही कार्य किया जाता है इसके पहले कुछ माह पूर्व एक सुरक्षित जाति की लड़की को जनरल जाति की लड़की मार्कशीट में बना दिया गया जिसकी शिकायत कई बार खंड शिक्षा अधिकारी से ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा की गई लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अर्जुन सोनकर ने बताया कि पूछे जाने पर प्रधानाध्यापक द्वारा बदतमीजी की गई साथ ही कहा गया कि तुम कौन होते हो विद्यालय में जाकर पूछताछ करने वाले तो क्या एक गांव के नागरिक की कोई जिम्मेदारी नहींx बनती जिसका बच्चा उस विद्यालय में पढ़ रहा हो तो क्या वह नही जान सकता है कि कि कितने बच्चे पढ़ते हैं ऐसे में पीड़ित ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जिले के तेज तर्राक बेसिक शिक्षा अधिकारी से मामले की जांच कर प्रभारी प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button