एक युवक ने पंखे के सहारे फंदा लगाकर दी जान 

मृतक की पत्नी ने लगाया ससुरालियों पर पति को प्रताड़ित किए जाने का आरोप 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। कोतवाली क्षेत्र के ज्ञानपुर रोड पर स्थित छेडीबीर मोहल्ले में शुक्रवार को दोपहर के समय एक युवक ने कमरे में पंखे के सहारे फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। इस बात की जानकारी परिजनों को काफी देर बाद हुई। हालांकि परिजन आनन-फानन में इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले गए जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

नगर के उक्त मोहल्ला निवासी सेराजुद्दीन के 35 वर्षीय पुत्र हैदर अली मकान के ऊपरी हिस्से में स्थित अपने कमरे में पंखे के सहारे फंदा लगाकर जान दे दी। हैदर की शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी। दो माह पूर्व उनकी पत्नी को एक बच्चा हुआ है। जो घटना के समय अपने मायके में थी। मृतक तीन भाई थे। सबसे बड़ा भाई बानो मंद बुद्धि का है। जबकि छोटे भाई सलामत अली के साथ वें फोम आदि की दुकान किए थे। अभी 8 अक्टूबर को सलामत अली की शादी थी। हैदर अली को फांसी के फंदे पर लटकता देख उस मंद बुद्धि के भाई ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। हैदर को फंदे पर लटकता देख परिवार में कोहराम मच गया। परिजन आनन-फानन में इलाज के लिए नगर के एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। जानकारी होते ही मृतक की पत्नी व ससुराल पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गए। मृतक की पत्नी का तो रो-रोकर बुरा हाल रहा। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस व फारेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी रही। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी रहनुमा बानो ने ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाया। उसने कहा कि ससुराल के लोग मुझे और मेरे पति को परेशान व प्रताड़ित करते रहते थे। उनके द्वारा मेरे पति को नशीली दवा दी जाती थी। जिसको खाने के बाद वे बेहोश हो जाते थे। उसने कहा कि मामले में पुलिस मेरे ससुरालियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करें। ताकि मुझे न्याय मिल सके।

 

चित्र परिचय: घटना के बाद मौके पर जुटी भीड़।

Related Articles

Back to top button