रात्रि कालीन कबड्डी प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में डिफेंस क्लब बलिया की टीम ने डुमरिया की टीम को 5 प्वाइंट से किया पराजित

 

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

बांसडीह बलिया

क्षेत्र के केवरा गांव के खेल मैदान पर मंगलवार की सायं केवरा कबड्डी क्लब की ओर से आयोजित रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में डिफेंस क्लब बलिया की टीम ने पांच प्वाइंट से डुमरिया की टीम को हराकर मैच जीत लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व मंत्री राम गोविंद चौधरी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा फीता काटकर किया। प्रतियोगिता में देवरिया , गाजीपुर , मऊ आदि जनपदों की टीम भी भाग लेंगी । टास जीतकर कप्तान आदित्य यादव के नेतृत्व में खेल रही डिफेंस क्लब की टीम ने शुरूआत से ही आक्रामक खेल का प्रर्दशन किया। क्लब के मनीष ने अच्छा रेड लगाते हुए अकेले 17 प्वाइंट बनायें। डुमरिया के कप्तान राकेश वर्मा के अच्छे प्रयास के बाद भी डुमरिया की टीम को हार का सामना करना पड़ा। डिफेंस क्लब ने 31 तथा डुमरिया ने 26 प्वाइंट प्राप्त किया। क्लब के अध्यक्ष रानू सिंह ने मुख्य अतिथि रामगोविन्द चौधरी को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। रामगोविन्द चौधरी ने कहा कि खेल से शारिरिक विकास के साथ ही मानसिक विकास भी होता हैं। युवाओं को खेल भावना व आपसी तालमेल से खेलना चाहिए। कबड्डी जैसे खेल लुप्त होते जा रहे हैं ।इसका बढ़ावा देना होगा।

भारत युवाओं का देश कहा जाता है। कबड्डी से शरीर स्वस्थ व तन्दरुस्त होता है।इससे शरीर को बल मिलता है।ऐसे खेलो को बढ़ावा देना होगा।खेल की बात करें तो हॉकी भारत में सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है। ओलंपिक खेलों में राष्ट्रीय टीम की शुरुआती सफलता ने हॉकी को भारत के राष्ट्रीय खेल के रूप में दर्जा दिया, भारतीय हॉकी टीम ने 1928 से 1956 के बीच लगातार सात ओलंपिक स्वर्ण पदक जीते थे। और भारत अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ का हिस्सा बनने वाली पहली गैर-यूरोपीय टीम थी।

इस मौके पर पूर्व प्रधान पारसनाथ सिंह, पंकज मौर्या, रोहित, शिवम, शुभम, मिठ्ठू, अरविंद राजभर, मोनू, विपुल आदि थे।

Related Articles

Back to top button