आजमगढ़:दुकान से चोरी गये सामान के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार
Azamgarh: Three accused arrested with items stolen from shop
आजमगढ़:कन्धरापुर थाने की पुलिस ने दुकान से चोरी गये सामान के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वादी शिव कुमार S/O स्व0 श्री दल सिंगार ग्रा0 मातनपुर थाना कन्धरापुर ने
थाना कंधरापुर पर लिखित तहरीर दिया वादी मुकदमा के दुकान से समय 4.30 बजे अपनी रिस्तेदारी से अनवरगंज अपनी दुकान पर आ रहा था और दुकान पर पहुचने से 50 कदम दूरी पर था तो देखा कि तीन व्यक्ति वादी के दुकान का ताला तोडकर चोरी कर रहे थे शोर मचाया तो तीनो व्यक्ति भाग गये दुकान में देखा तो मेरा टेबल फैन व 500 रु दुकान से चोरी कर लिये थे शोरगुल करने पर मोनू गौड़ S/O राम अवध गोड़ महराजपुर के दुकान का भी ताला टूटा है और साथ में रोहित यादव S/O हरिश्चन्द्र यादव ग्रा0 मोहिद्दीनपुर थाना कन्धरापुर दुकान का ताला
तोड़कर नमकीन और 1 पैकेट पुकार गुटखा और एक बंडल विस्कुट-250 रु चोरी हो जाने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0180/24 धारा 457/380 भादवि बनाम अज्ञात चोरों के विरूद्ध दिनांक 27.06.2024 को पंजीकृत कराया गया। शुक्रवार को उ0नि0 श्री अमित कुमार पाल मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से
प्रकाश में आये अभियुक्त नाम 1. नीरज तिवारी पुत्र केदारनाथ तिवारी निवासी ग्राम गैलवारा थाना सिंधारी जनपद आजमगढ उम्र करीब 30 वर्ष 2. सुमित चौहान पुत्र बालचन्द चौहान निवासी ग्राम गैलवारा थाना सिंधारी जनपद आजमगढ़ आजमगढ उम्र करीब 18 वर्ष 3. आशीष सोनी पुत्र कन्हैया लाल निवासी हरवंशपुर थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़
आजमगढ को चोरी गये सामान एक अदद टेबल फैन , एक पैकेट पुकार गुटखा ,750 रूपये नगद , एक अदद लोहे का सब्बल व घटना में प्रयुक्त 01 टेम्पो के साथ समय करीब 07.40 बजे हिरासत में लिया गया। उपरोक्त अभियुक्तगण को प्रकाश में लाया गया तथा धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।