युवा जोश देवरिया द्वारा निकल गई यातायात जागरूकता रैली । 

 

विनय मिश्र, जिला संवाददाता।

देवरिया।

युवा जोश देवरिया टीम ने यातायात जागरूकता रैली निकाली जिसमें मुख्य अतिथि सदर विधायक बड़े भैया श्री शलभमणि त्रिपाठी जी रहे और इस रैली में विशिष्ट अतिथि की भूमिका में राजकीय इंटर कालेज देवरिया के प्रधानाचार्य श्री राम किंकर मिश्रा जी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ और NCC और scouts के बच्चे भी भाग लिये साथ ही साथ युवा जोश देवरिया टीम के मुख्य कार्याधिकारी सदस्यों, अभिभावकों, और यातायात पुलिस के मुखिया श्री गुलाब सिंह जी व प्रशासन ने भरपूर मदद की साथ में सक्रिय सदस्य और तहसील कार्यकारी अध्यक्ष ने जागरूकता रैली में शानदार योगदान दिया व पत्रकार भाईयों ने अपने अंदाज में पेश किया आप सभी इस रैली को सफल बनाएं इसके लिए युवा जोश देवरिया टीम की तरफ से मंगलमय शुभकामना व बहुत-बहुत धन्यवाद,ज्ञापित किया।

इस भव्य जागरूकता रैली को सफल बनाने में युवा जोश देवरिया टीम के मेरे छोटे भाई नियाज़ अंसारी, विकास सिंह, बलिराम विश्वकर्मा, अर्जुन दूबे, सिद्धार्थ तिवारी, आदर्श सिंह, आकाश पांडेय, अभिषेक उपाध्याय, राजेश कुमार,भुआल सिंह,सिपू, सुल्तान, और बड़े भैया में राजा उपाध्याय, आकाश पति त्रिपाठी (मुख्य सोशल मीडिया) आदि मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button