गुरू-गौरव सम्मान 2024 से अलंकृत हुई शिक्षिका मांडवी सिंह
जिला संवाददाता, विनय मिश्र।
जनपद कुशीनगर की लब्ध प्रतिष्ठित कवयित्री व खेल शिक्षिका मांडवी सिंह ‘रूबी’ को विश्व जन चेतना ट्रस्ट, पीलीभीत- उत्तर प्रदेश द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर गुरू-गौरव सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया।विश्व जनचेतना ट्रस्ट के संरक्षक डाॅ.दिलिप कुमार पाठक सरस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद की शिक्षिका मांडवी सिंह उच्च कोटि की कवयित्री और शिक्षिका है।इनकी कविताओं की ई-बुक “शिक्षक महिमा” विषय पर लिखित विस्तृत आलेख अत्यंत प्रशंसनीय है।इसके अतरिक्त प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र मे एक खेल शिक्षिका के रूप मे इनके द्वारा करायी गयी विविध गतिविधियो से सम्बन्धित विडियो क्लिफ की सराहना जै-जै चित्रशाला के सभी सदस्यों द्वारा की गयी।
इस सम्मान के लिए देश भर के शिक्षको से आनलाइन आवेदन लिए गये थे।आवेदन करने वाले सभी शिक्षकों की उपलब्धियों का विवरण साक्ष्य सहित तथा संस्थान के ओर से दिए गये विषय पर लेख मांगा गया था।निर्धारित समय सीमा मे लगभग पांच सौ शिक्षको ने अपनी प्रविष्टियाँ भेजी थी।चयन समिति ने प्रत्येक जनपद से एक श्रेष्ठ रचनाकार शिक्षक का चयन किया।इसी क्रम मे कुशीनगर जनपद की शिक्षिका व कवयित्री मांडवी सिंह का चयन कर सम्मानित किया गया।विश्व जनचेतना ट्रस्ट के उत्तर प्रदेश के प्रभारी प्रफुल्ल कुमार ने मांडवी सिंह सहित सभी शिक्षको से सम्पर्क कर कार्यक्रम के बारे मे विस्तृत जानकारी देते हुए विगत पाच सितम्बर को आमंत्रित किए थे।
इस अवसर पर देश भर के शिक्षाविद,समाज सेवी और साहित्यकारो की गरिमामयी उपस्थिति रही।कार्यक्रम में सम्मानित शिक्षको को संस्थान के तरफ से स्मृति चिह्न, मेडल,सम्मान पत्र,अंगवस्त्र और मार्ग व्यय की धनराशि के साथ रूपये पांच हजार एक सौ की धनराशि आदर सहित देकर सम्मानित किया गया।इसके अतिरिक्त सभी सम्मानित होने वाले रचनाकारों को ठहरने,अल्पहार भोजन आदि का उत्तम प्रबन्ध रहा।कुशीनगर से मांडवी सिंह को यह सम्मान मिलने पर शिक्षक समाज मे हर्ष व्याप्त है।
मांडवी सिंह जनपद कुशीनगर के रामकोला विकास खण्ड में स्थित बाबू छपरा गाँव की मूल निवासी है। वर्तमान मे यह बेसिक शिक्षा परिषद के अन्तर्गत संचालित रामकोला विकास खण्ड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सपहा बाबू पर खेल शिक्षिका के रूप मे कार्यरत है।मांडवी को अब तक शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र मे अनेको सम्मान प्राप्त हो चुके है।अभी हाल मे ही मा दुर्गा साहित्य संस्थान मोहनिया-बिहार द्वारा भी आगामी 15 सितम्बर को आयोजित साहित्यिक समारोह में “साहित्य सेतु” सम्मान से सम्मानित करने का निर्णय लिया है।गुरू-गौरव सम्मान से सम्मानित होने पर मांडवी सिंह को उपजिलाधिकारी अवधेश निगम, बीईओ अनूप कुमार,बीईओ राजेश कुमार,डायट प्रवक्ता अनिल तिवारी,राजेश मिश्र,दीपक सिंह,दुर्गेश सिंह, शिक्षक आलोक गुप्ता,केशव मिश्रा,लाल साहब सिंह,धर्मेन्द्र तिवारी,परमात्मा सिंह,राकेश कुमार,नीलम,राधे गोविंद शाही, चिकित्साधिकारी शेष कुमार विश्वकर्मा और रजनीश श्रीवास्तव, मनोज कुमार तुलस्यान, बृजेश गोविंद राव,विभावरी सिंह, सुरेश तिवारी, रघुनाथ चौहान, ओमपाल सिंह, जगदीश प्रजापति,जगदंबा सिंह, शशिकांत राव, बैकुंठ शाही,एआरपी लाल प्रताप सिंह,पार्थ सिंह,साहित्य शक्ति संस्थान के अध्यक्ष डाॅ.पंकज प्राणेश आदि ने बधाई दी।