मुंबई से आमंत्रित आद्या एवं अविजित समेत सुर ताल संगम के कलाकारों और क्षात्रों ने डा. जया श्रीवास्तव के नेतृत्व में किया शानदार संगीत प्रदर्शन 

हिंद एकता टाइम्स भिवंंडी

रवि तिवारी

 

लखनऊ-अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था “सुर ताल संगम” द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव एवं राष्ट्रीय स्तर की गायन प्रतियोगिता “ आवाज़ ही पहचान है” का भव्य ग्रैंड फिनाले लखनऊ के इंटरनेशनल बौद्ध रिसर्च सेंटर ऑडिटोरियम, गोमती नगर में संपन्न हुआ। यह आयोजन भारत रत्न लता मंगेशकर जी को समर्पित एक विशेष संगीतमय श्रद्धांजलि के रूप में आयोजित किया गया था। जिसमें देशभर से चयनित श्रेष्ठ गायन प्रतिभाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भारत गौरव डा. अनीता सहगल “वसुंधरा” ने सभी प्रतिभागियों और संस्था के प्रमुख पदाधिकारियों को बधाइयां और शुभकामनाएं दीं। अति विशिष्ट अतिथियों में डा. आलोक दीक्षित, राजेश जायसवाल एवं अनूप श्रीवास्तव तथा विशेष अतिथियों में कमलेश कुमार पाठक, दिनेश सहगल, अभय श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे, जिन्होंने संस्थान के प्रयासों की सराहना की। इस भव्य समारोह में मुख्य आकर्षण के रुप में मुंबई से आमंत्रित कलाकार आद्या श्रीवास्तव, दिव्यांग कलाकार शबीना सैफी और इंदौर मध्यप्रदेश निवासी रियलिटी शो सेलिब्रिटी आर्टिस्ट मानसी पांडेय आदि के नाम विशेष उल्लेखनीय हैं। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गायिका डा. जया श्रीवास्तव एवं अविजीत के युगल सुरों ने कार्यक्रम को चरमोत्कर्ष पर पहुँचा दिया। संस्था की निदेशक डा. जया श्रीवास्तव ने बताया कि यह मंच देशभर के गायकों को एक राष्ट्रीय पहचान देने का प्रयास किया है जहाँ संगीत के माध्यम से एकता, संस्कृति और संवेदना को एक साथ पिरोया जाता है। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, निदेशक डा. जया श्रीवास्तव, सलाहकार अविजित श्रीवास्तव,महिला मंच की अध्यक्षा वंदना श्रीवास्तव, सुनीता सिंह,उपाध्यक्षा डा. राका सिन्हा, महासचिव अनीता सिंह, सांस्कृतिक सचिव माया तुन्नू, बाल मंच के उपाध्यक्ष अतुल श्रीवास्तव तथा सदस्य हिमांशु, रश्मि, शिवानी, किरन, सलीम, प्रकाश आदि ने देश के विभिन्न कलाकारों एवं सभी अतिथियों को अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह आदि भेंट कर सम्मानित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button