योगीराज अनंत महाप्रभु जयंती महोत्सव 16 17 18 सितंबर को। 

 

जिला संवाददाता ,देवरिया।

 

योगीराज अनंत महाप्रभु की 248 में जयंती महोत्सव 16 17 18 सितंबर को श्री कृष्ण इंटर कॉलेज के प्रांगण में प्रतिवर्ष की भातिं ईस वर्ष भी मनाई जाएगी । जिसमें भारतवर्ष के कथा मनीषी विद्वान एवं संत महात्माओं का आगमन हो रहा है कथा में बिहार से विद्याभूषण, देवरिया से सिरजम आजमगढ़ से हरि ओम शरण जी महाराज सुरेश मिश्रा, अंगद प्रसाद द्विवेदी वाराणसी से गणेश मिश्र, गोरखपुर के बड़हलगंज से विजयलक्ष्मी शुक्ला ,बाबा राघव दास पीजी कॉलेज देवरिया के प्राचार्य प्रोफेसर शरद चंद्र मिश्रा एवं बलिया देवरिया आजमगढ़ गोरखपुर बिहार के अनेक कथावाचकों का आगमन हो रहा है इस आशय की जानकारी आश्रम के पीठाधीश्वर आजनेय दास जी महाराज ने दी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष अनंत महाप्रभु जयंती 16 17 और 18 सितंबर को हर्ष उल्लास के बीच मनाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button