ग़ाज़ियाबाद: रेन से मकान की छत गिरी, महिला की मृत्यु, दो बेटियाँ घायल

Ghaziabad: Roof of house collapsed due to rain, woman died, two daughters injured

 

गाजियाबाद: दिल्ली-एनसीआर में बीते गुरुवार सुबह से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है। बारिश के चलते गाजियाबाद के लोनी थाना इलाके में एक जर्जर मकान की छत गिर गई। इसके नीचे घर में सो रही महिला और उसकी दो बेटियां दब गईं।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम और आसपास के लोगों ने सभी को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। इसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। महिला की मौत हो गई है और उसकी दो बेटियां घायल हैं।पुलिस के मुताबिक, 13 सितंबर को आज सुबह करीब 5:25 बजे कंट्रोल रूम में कॉल आई, जिसमें बताया गया कि थाना लोनी बॉर्डर इलाके के लक्ष्मी गार्डन गली नंबर 2 में एक मकान गिर गया है, जिसमें कुछ व्यक्ति दब गए हैं।सूचना पर मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जानकारी की तो पता चला कि विधवा महिला सुंदरी देवी का जर्जर अवस्था में मकान है। जिसमें दो कमरे कच्चे बने हुए हैं। एक कमरे की दीवार और छत गिरी है। इसमें सुंदरी देवी और उनके साथ सो रही उनकी बेटी लक्ष्मी (13) व वर्षा (20) दब गईं।पुलिस ने बताया है कि दोनों बहनों को हल्की चोटें आईं हैं और सुंदरी देवी (52) को गंभीर चोटें आईं हैं। पुलिस ने इन्हें रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में सुंदरी देवी को मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, दोनों लड़कियों की हालत ठीक है।

Related Articles

Back to top button