पांडेय पार के पास दुर्घटना के बाद पुलिस द्वारा पकड़ी गयी बस को गलत बताते हुए परिजनों ने शामिल बस पुलिस को सौपा। मिलीभगत का आरोप लगाया। 

 

रिपोर्ट:अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।

घोसी। घोसी कोतवाली के पांडेय पार के पास सोमवार को मोटर साइकिल एवं स्कूल बस के टक्कर में जिसमें खनीगह निवासी बड़े पिता राम रतन सिंह के साथ भतीजी सोनम सिंह की मौत हो गयी थी। घटना मे शामिल बताते हुए जिस ग्लोबल स्कूल बस को घोसी पुलिस ने पकड़ कर कोतवाली मे खड़ा किया था। उसको कल ही परिजनों ने आरोप लगाते हुए गलत बताया था। मंगलवार को मृतकों के परिजन दुर्घटना में शामिल बस को आँखीपुर स्थित वाहन धुलाई केंद्र से पकड़ कर पुलिस को सूचना देकर कोतवाली पुलिस को सौप दिया। परिजनों ने आरोप लगाया की संबंधित चालक बस को आँखीपुर मे बस में लगे खून आदि की धुलाई कर रहा था। मौका पाकर वह फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि सोमवार को घटना के बाद बस लेकर भाग गए चालक को सूचना देने पर विद्यालय के मैनेजर ने बस और चालक को कोतवाली लेकर आये थे। कोतवाल मनोज सिंह ने बताया की सोमवार को विद्यालय के मैनेजर द्वारा एक बस कोतवाली लाकर खड़ा किया गया था। आज परिजनों ने आरोप लगाते हुए मंगलवार को उसी विद्यालय के बस को लाये है। जाँचो परांत कार्यवाही होगी।

Related Articles

Back to top button