शिब्ली नेशनल कॉलेज में क्रिकेट ट्रायल का आयोजन

Cricket trials organized at Shibli National College

आजमगढ़।दिनांक: 28 फरवरी:शिब्ली नेशनल कॉलेज में क्रिकेट ट्रायल का हुआ सफल आयोजन।  शिब्ली नेशनल कॉलेज, आज़मगढ़ में क्रिकेट ट्रायल का भव्य आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अफसर अली ने रिबन काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम की शुरुआत में महाविद्यालय की परंपरा के अनुसार समीउद्दीन ने तिलावत-ए-कुरआन की। इसके बाद, खेल सचिव डॉ. आसिम खान ने प्राचार्य का फूलों गुलदस्ता देकर स्वागत किया। साथ ही, इतिहास विभाग के डॉ. सिद्धार्थ ने टीचिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो. मोहम्मद खालिद को एवं क्रिकेट अध्यक्ष डॉ. जुबैर अहमद ने महाविद्यालय के प्रॉक्टर डॉ. एहतशामुल हक़ को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।प्राचार्य प्रो. अफसर अली ने सभी प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें अपनी शुभकामनाएँ दीं। ट्रायल में चयनकर्ता की भूमिका प्रो. शफकत अलाउद्दीन एवं डॉ. सिद्धार्थ ने निभाई, जबकि डॉ. नवी हसन ने कार्यक्रम का संचालन किया। वहीं,  नसीम खान ने सभी प्रतिभागियों को ट्रायल के नियमों से अवगत कराया।इस अवसर पर डॉ. जफर आलम, प्रो. अल्ताफ अहमद, आशुतोष माहेश्वरी आदि ने व्यवस्था संचालन में सक्रिय भूमिका निभाई। लगभग 100 प्रतिभागियों ने इस ट्रायल में भाग लिया, जिससे छात्रों में खेल के प्रति उत्साह स्पष्ट रूप से झलका।

Related Articles

Back to top button