भूतपूर्व पीएम इंदिरा गांधी की जयंती आज, प्रधानमंत्री मोदी और खड़गे ने किया याद
New Delhi: Former Prime Minister Indira Gandhi's birth anniversary has been remembered by many luminaries including Prime Minister Narendra Modi. Through micro blogging site X, PM Modi paid tribute to MP Rahul Gandhi along with all the leaders-activists reached Shakti Sthal. ", the Congress Party wrote on X Post, "Indira Gandhi's birth anniversary symbolized the power and resilience of India's first woman Prime Minister Who reached new heights, broke barriers and shaped India's future. We pay our heartfelt tribute to Indira Gandhi, whose patriotism and dedication to the nation inspired millions.", Congress National President Mallikarjun Kharge wrote, "Millions of Indians will continue to be inspired by the life of the 'Iron Woman of India' Smt. Indira Gandhi. Indira Gandhi was a symbol of lifelong struggle, courage and dynamic leadership who selflessly built the nation. contributed He sacrificed his life to protect the unity and integrity of India. Our humble tribute to Indira Gandhi on her birth anniversary.", On the occasion of Indira Gandhi's birth anniversary, all the Congress leaders and workers including Leader of Opposition in Lok Sabha Rahul Gandhi came to pay their respects at her mausoleum 'Shakti Sthal' and paid their respects to the former PM of the country. Born on 19 November 1917 in Allahabad (present-day Prayagraj) to first Prime Minister Pandit Jawaharlal Nehru and Kamla Nehru, Indira Gandhi served as the country's first and only woman Prime Minister from January 1966 to March 1977 and again from January 1980 to October 1984 (until her assassination). After Jawaharlal Nehru, Indira Gandhi was the second longest serving Prime Minister of India. On October 31, 1984, her bodyguards shot and killed her in many parts of the country There were flare ups.
नई दिल्ली:। भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम दिग्गजों ने उन्हें याद किया है। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स के जरिए पीएम मोदी ने श्रद्धांजलि अर्पित की तो वहीं सांसद राहुल गांधी समेत तमाम नेता-कार्यकर्ता शक्ति स्थल पहुंचे।सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी ने लिखा, “भारत की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि।”,वहीं, कांग्रेस पार्टी ने एक्स पोस्ट पर लिखा, “साहस, शक्ति, समर्पण और संकल्प की पर्याय, भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती पर नमन। इंदिरा गांधी शक्ति और लचीलेपन का प्रतीक थीं। उनके परिवर्तनकारी नेतृत्व ने भारत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया, बाधाओं को तोड़ा और भारत के भविष्य को आकार दिया। हम इंदिरा गांधी को अपनी हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिनकी देशभक्ति और राष्ट्र के प्रति समर्पण लाखों लोगों को प्रेरित करता है।”,कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लिखा, “करोड़ों भारतीय ‘भारत की लौह महिला’ श्रीमती इंदिरा गांधी के जीवन से प्रेरणा लेते रहेंगे। इंदिरा गांधी आजीवन संघर्ष, साहस और गतिशील नेतृत्व की प्रतीक थीं, जिन्होंने निस्वार्थ भाव से राष्ट्र निर्माण में योगदान दिया। उन्होंने भारत की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। उनकी जयंती पर हमारी विनम्र श्रद्धांजलि।”,इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर उनकी समाधि स्थल ‘शक्ति स्थल’ पर श्रद्धांजलि देने के लिए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत तमाम कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता पहुंचे और भूतपूर्व पीएम को नमन किया।देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू और कमला नेहरू के घर इलाहाबाद (वर्तमान प्रयागराज) में 19 नवंबर 1917 को जन्मी इंदिरा गांधी जनवरी 1966 से मार्च 1977 तक और फिर जनवरी 1980 से अक्टूबर 1984 तक (हत्या होने तक) देश की प्रथम और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री रहीं। जवाहरलाल नेहरू के बाद इंदिरा गांधी भारत की दूसरी सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाली प्रधानमंत्री थीं।31 अक्टूबर 1984 को अकबर रोड स्थित सरकारी आवास पर उनके अंगरक्षकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद देश के कई हिस्सों में सिख विरोधी दंगे भड़क उठे थे।