गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की बड़ी कार्रवाई, 15 बच्चों को किया गया रेस्क्यू

Gautam Buddha Nagar Police Commissionerate's big action, 15 children were rescued

नोएडा, 6 जून : पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बालश्रम उन्मूलन अभियान के तहत 15 बच्चों को रेस्क्यू किया।

 

गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार गुरुवार को बाल श्रम उन्मूलन अभियान चलाया गया।

 

 

 

 

 

इस अभियान के दौरान मानव तस्करी विरोधी इकाई की टीम और ‘सहयोग’ (केयर फॉर यू), यंग इंडिया एनजीओ के सदस्य, डीपीओ कार्यालय एवं चाइल्ड लाइन नोएडा की टीम ने बरौला, सेक्टर-76 नोएडा के होटल, ढाबों, फर्नीचर की दुकानों एवं अन्य स्थानों पर बालश्रम कर रहे कुल 15 बच्चों को रेस्क्यू किया।

 

 

 

 

 

रेस्क्यू किए गए इन बच्चों के परिजनों को समझाया गया कि वह अपने बच्चों का जीवन ऐसे कार्य कराकर खराब न करें। इन सभी बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दिलाने का प्रयास किया जाएगा ताकि वह भविष्य में एक अच्छा नागरिक बनकर देश हित में कार्य करें।

 

 

 

 

गौरतलब है कि 1 जून को भी अभियान चलाकर नोएडा पुलिस ने दुकानों और ढाबों में काम कर रहे 14 नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू किया था।

 

 

 

 

 

29 मई को भी गाजियाबाद में एक स्लॉटर हाउस में काम करने वाले 57 नाबालिग बच्चों को पुलिस, एनजीओ और राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण के अधिकारियों ने मुक्त करवाया था। बिहार और पश्चिम बंगाल से लाए गए नाबालिग बच्चों को जबरन काम करवाया जा रहा था।

Related Articles

Back to top button