जैनपुर में बाइक पर बैठे सराफा कारोबारी को गोली मारकर एक लाख की लूट,जांच में जुटी पुलिस
रिपोर्ट:शमीम
जौनपुर जनपद के बरसठी क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया। बदमाशों ने सराफा कारोबारी को गोलीमार कर बाइक और एक लाख का आभूषण लूट लिया(A sensational incident took place in Barasthi area of Jaunpur district late Friday evening. The miscreants shot the goldsmith and robbed him of his bike and jewelery worth Rs 1 lakh) सराफा कारोबारी बाइक पर पीछे बैठा था। उसका भाई बाइक चला रहा था। गोली लगने से घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।बंधवा बाजार निवासी मोहन लाल सेठ के दो पुत्र मनोज (22) और विनोद (20) बरसठी के हनुमान नगर बारी गांव में आभूषण की दुकान चलाते हैं। शुक्रवार शाम दोनों भाई दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे। मीरगंज सीमा से सटकर बरसठी के भैसहां पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार नकाबपोश तीन लोगों ने पीछा किया।बाइक पर पीछे बैठै विनोद सोनी को गोली मारकर घायल कर दिया। घटना में मनोज बाल-बाल बच गया। जब तक मनोज शोर मचाता तब तक लुटेरे बाइक और आभूषण से भरा बैग लेकर बरसठी बाजार की तरफ भाग गए। मनोज ने बताया की घटना के बाद घायल विनोद को इलाज के लिए मछलीशहर ले गए जहां चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
बरसठी पुलिस घटना के आधा घंटे बाद मौके पर पहुंची। मनोज ने बताया की बैग में 60 हजार का सोना और 40 हजार का चांदी था। सीओ चोब सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर ही पता चलेगा कि कितने की लूट हुई है।