पुलिस ने मोबाइल फोन लूटने वाले दो बदमाशों को किया गिरफ्तार
Noida police arrested two miscreants who looted mobile phones
नोएडा: नोएडा पुलिस ने मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया.नोएडा सेक्टर-49 थाना पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। ये बदमाश नोएडा-एनसीआर क्षेत्र में मोबाइल लूटने की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।बदमाशों के कब्जे से लूट के 11 मोबाइल फोन और घटना में इस्तेमाल एक बाइक बरामद की गई। गिरफ्तार बदमाश मुंबई से आकर नोएडा में मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।नोएडा एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे लूट के मोबाइल फोन और बाइक बरामद की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने बदमाशों को जेल भेज दिया है।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपने मोबाइल फोन की सुरक्षा का ध्यान रखें और अज्ञात लोगों से सावधान रहें।