Akola news:अकोट शहर के प्रभाग क्रमांक 1 के आज़ाद नगर परिसर में रास्तों की मरम्मत न करने पर आमरण उपोषण

महराष्ट्र अकोला मोहम्मद जुनैद

अकोट शहर के आज़ाद नगर, हाजी नगर, गफूरवाला प्लॉट और तैमूर नगर में कच्चे रास्तों पर हर तरफ कीचड़ ही कीचड़ होने की वजह से स्थानीय नागरिकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसकी शिकायत बार बार स्थानिक प्रशासन को करने के बावजूद प्रशासन इसपर चुप्पी साधे हुए है
पिछले 2 सालो से इस कच्चे रास्तों पर मुरूम डालने के लिए कई बार निवेदन दिया गया है बदले में सिर्फ आश्वासन के अलावा कुछ नही मिला,इसी बात को लेकर समाज सेवक अज़ीम इनामदार द्वारा और स्थानीय नागरिकों द्वारा जिलाधिकारी अकोला, उपविभागीय अधिकारी अकोट और मुख्य अधिकारी अकोट नगर परिषद को इस रास्तों की मरम्मत के लिए दिनाक 27,07,2023 को निवेदन दिया गया,जिसमे मांग की गई की आने वाली तारीख शुक्रवार 04/08/2023 से पहले आज़ाद नगर ,हाजी नगर, गफूरवाल प्लॉट में रास्तों पर मुरूम नही डाला गया तो सोमवार दिनांक 07/08/2023 को स्थानीय नागरिक महिला जेष्ठ नागरिकों के साथ मिलकर समाज सेवक अज़ीम इनामदार,आज़ाद नगर के कीचड़ भरे रास्तों पर कीचड़ में बैठ कर आमरण उपोषण करेंगे।इस उपोषन के दौरान कीचड़ में बैठने की वजह से अगर किसी भी नागरिक के स्वास्थ को कोई हानि पोहचती हैं तो इसका जिम्मेदार प्रशासन रहेगा,ऐसी जानकारी अज़ीम इनामदार द्वारा दी गई है,आपको बता दे की प्रभाग क्रमांक 1 ये एक अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र है और यहां पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव पिछले 15 से 20 सालो से है,जिसकी वजह से स्कूल के बच्चे, गरोदर महिलाएं, बड़े बूड़ो को इस रास्ते पर पैदल चलना भी।मुश्किल है,सवाल ये है स्थानीय प्रशासन इसे जानबूझ कर तो अनदेखा नहीं कर रहा है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button