मऊ जनपद में पत्रकारों पर दर्ज मुकदमे के विरोध में सैदपुर तहसील में पत्रकारों ने सौपा पत्रक

 

रिपोर्ट सुरेश पांडे

सैदपुर। मऊ जनपद में शिक्षिका के द्वारा 6 पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज कराए जाने के विरोध में महा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष पवन मिश्रा की अध्यक्षता में एक पत्रक सैदपुर तहसीलदार देवेंद्र यादव को सौपा गया जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम संबोधित था।

पत्रकार पवन मिश्रा ने बताया कि मऊ जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग के भ्रष्टाचार की पोल खोलने से बौखलाई शिक्षिका के साथ ही शिक्षा विभाग और खुद बेसिक शिक्षा अधिकारी इतने भयभीत हो गए कि वह अपनी बचाव में पत्रकारों तक पर मुकदमा दर्ज कर दिया जबकि हकीकत यह है कि शिक्षा का रागिनी मिश्रा नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित नहीं रहती। और महीने में मात्र एक या दो दिन उपस्थित दर्ज कराकर शेष दिनों की उपस्थिति रजिस्टर में मनमानी ढंग से बना देती थी इसके अलावा बिना किसी विभाग की अनुमति के प्रदेश और देश के बाद भ्रमण करती और प्रवचन का कार्यक्रम करती रहती थी।

 

मऊ जनपद के इन पत्रकारों ने जब विभाग के इस पोल को खोल दिया तो पूरा शिक्षा विभाग पत्रकारों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया लेकिन पत्रकार भी अब ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार हैं क्योंकि यह स्थिति न केवल स्वतंत्र और निष्पक्ष पत्रकारिता पर हमला है बल्कि भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने का भी प्रतीक है ऐसे में पत्रकारों पर दर्ज मुकदमे ने समाज में गहरी नाराजगी पैदा किया है। उन्होंने बताया कि इस मामले का जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी से करवा कर फर्जी मुकदमे को तत्काल प्रभाव से समाप्त कराया जाए साथ ही सहायक अध्यापिका के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई किया जाए।

पत्रक देने वालों में शुभम मोदनवाल, संदीप कश्यप, ओमप्रकाश, आशीष, शिवम यादव, पारस कुशवाहा, आशुतोष पांडे, आकाश पांडे, मो.इसरार सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button