Azamgarh news:मुहर्रम पर शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में निकाला गया ताजिया जुलूस
रिपोर्ट:विवेकानंद पांडे
दीदारगंज – आजमगढ़:दीदारगंज थाना क्षेत्र में मुहर्रम के अवसर पर शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में ताजिया निकाला गया। किसी अनहोनी को रोकने के लिए दीदारगंज थानाध्यक्ष नदीम अहमद फरीदी पुलिस बल के साथ क्षेत्र में लगातार भ्रमण करते रहे।ताजिया जुलूस क्षेत्र के कुशलगांव दरियापुर, राजापुर, हुब्बीगंज, कुशवां, गद्दोपुर, चितारा महमूदपुर, मकदुमपुर, भादो, सहित 28 गांवों में कुल 179 ताजिया निकाली गई। ताजिया में लोगों ने खूब करतब दिखाए, एवं ताजिया जुलूस गावों का भ्रमण करते हुए कर्बला के मैदान में पहुंचा। वही शांति व्यवस्था के लिए क्षेत्र में एसडीएम मार्टिनगंज व तहसीलदार मार्टिनगंज हेमंत कुमार बिंद भी थानाध्यक्ष के साथ ताजिया जुलूस में पुलिस बल के साथ तैनात रहे।