आजमगढ़:गैगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
रिपोर्ट: राहुल पांडे
आजमगढ़:दीदारगंज पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के मुताबिक 20.07.2023 को वदी मुकदमा रामसिंगार द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि वादी के मकान में प्रहलाद चौहान पुत्र रामकुबेर चौहान ग्राम गुवाई थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ ने किराये पर कमरा लेकर कमरे के बिजली कनेक्शन को पडोसियों को दे दिया था जिसके बारे में वादी के लड़के द्वारा पुछने पर प्रहलाद चौहान ने अपने साथियों के साथ मिलकर मेरे बेटे की हत्या कर वीडियों वायरल कर दिया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 180/2023 धारा 304, 201 भादवि0 पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया। मुकदमा में समस्त अभियुक्तो को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
थाना स्थानीय के अभिलेखों व थानाक्षेत्र के आमजनमानस से ज्ञात हुआ कि उपोरक्त अभियुक्तों द्वारा गैंग बनाकर आर्थिक भौतिक और दूनियाबी लाभ के लिये हत्या जैसे अपराध कारित किये जा रहे है। जिस पर अंकुश लगाये जाने हेतु थाना प्रभारी दीदारगंज की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध दिनांक 30.12.2023 को गैंगचार्ट अनुमोदित किया गया। दिनांक 31.12.2023 को वादी मुकदमा थाना प्रभारी दीदारगंज द्वारा अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही करते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 352/23 धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट बनाम प्रहलाद चौहान पुत्र कुबेर चौहान नि0 गुवाई थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ उम्र 35 वर्ष राजदीप यादव उर्फ सोनू यादव उर्फ सोलू यादव पुत्र रामप्रताप यादव नि0 गुवाई थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ उम्र 19 वर्ष,राम विनय पुत्र राधेश्याम नि0 मीरअहदपुर शहजादा थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ पंजीकृत कर विवेचना थाना प्रभारी सरायमीर द्वारा की जा रही थी।रविवार को प्रभारी निरीक्षक मय हमराह द्वारा उपरोक्त मुकदमें से सम्बन्धित अभियुक्त राम विनय पुत्र राधेश्याम नि0 मीरअहदपुर शहजादा थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ को उसके घर ग्राम मीरअहमदपुर शहजादा से सुबह लगभग 6.30 बजे गिरफ्तार कर अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।