Azamgarh news:क़ृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने भवरनाथ स्थिति अमृत सरोवर पर लगाई वानिकी का अवलोकन,जिलाधिकारी को दिए निर्देश
आजमगढ़: मंत्री, कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग, उ0प्र0/जनपद के प्रभारी मंत्री,सूर्य प्रताप शाही जी आज अपने जनपद भ्रमण के दूसरे दिन प्रातः काल भवरनाथ स्थित अमृत सरोवर पर लगाई गई वानिकी का अवलोकन किया। मंत्री ने इस अवसर पर वानिकी में पौधारोपण भी किया।अमृत सरोवर का निरीक्षण करते हुए मंत्री जी ने जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि अमृत सरोवर को और अधिक गहरा किया जाए।उन्होंने कहा कि इसकी सफाई सुनिश्चित कराते हुए चारों तरफ और अधिक छायादार वृक्ष लगाना सुनिश्चित किया जाए। मंत्री ने कहा कि पोखरे के चारों तरफ सुंदरीकरण कराते हुए टहलने और बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।इसके पश्चात मंत्री चंद्रमा ऋषि आश्रम में दुर्वासा नदी से जल भरने तथा पवित्र नदियों के जल के कलश यात्रा एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। मंत्री जी ने सूर्य मूर्ति प्रकट उत्सव 29 से 31 जुलाई तक 101 नदियों के जल की कलश यात्रा को रवाना किया।इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, बीडीओ एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।