आजमगढ़:गांधी जी के शहादत दिवस पर संगोष्ठी/पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन
रिपोर्ट:चन्द्रेश यादव
अतरौलिया/आजमगढ़:ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान द्वारा ब्लूमिंग चिल्ड्रेन कॉलेज बसहिया में गांधी जी के शहादत दिवस पर गांधी के जीवन पर आधारित 100 पोस्टरों की चित्र प्रदर्शनी लगाई गई एवं गांधी के जीवन आदर्शो पर एक संगोष्ठी का आयोजन ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान के कार्यालय पर किया गया। इस अवसर पर, संस्था सचिव राजदेव चतुर्वेदी ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के महत्व को साझा किया और उनके जीवन और आदर्शों के बारे में चर्चा की।
ब्लूमिंग चिल्ड्रेन college के प्रबंधक अजीत सिंह के के द्वारा बताया गया कि गांधी के 100 पोस्टर आधारित चित्र प्रदर्शनी कार्यक्रम से बच्चों को गांधी जी के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी मिल रहीं हैं वह जरूरी है ताकि हम उनके आदर्शोपर चल सके,उनकेबारेमेजानसके। में विद्यालय के एक हजार से अधिक बच्चों ने भाग लिया और उन्हें पोस्टर के माध्यम से गांधी जी के जीवनी के बारे में ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान के कार्यकर्ताओं द्वारा जानकारी दी गई। यह कार्यक्रम गांधी जी के बलिदान और उनके अहिंसा के सिद्धांतों को याद करने का एक अवसर था। आज के कार्यक्रम में प्रधानाचार्य विकास यादव, मयंक यादव, रेखा, प्रज्ञा, दीक्षा, पवन, विपिन,दीपक, जामवंत, सविता,नवनीत, सौरभ, सुधा, रंजना का सहयोग रहा।