Azamgarh :बाबा अमरनाथ जी की यात्रा के बाद 24 घंटे का संकीर्तन विशाल भंडारे के साथ हुआ समापन
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
अजमतगढ़ नगर पंचायत में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भोले भक्ति का जत्था बाबा अमरनाथ जी की यात्रा सकुशल संपन्न करने के बाद 30 जुलाई से 31 जुलाई तक शिव मंदिर पर 24 घंटे का संकीर्तन किया गया इसके उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें पूरे नगर पंचायत सहित क्षेत्रीय लोगों ने बाबा भोलेनाथ का प्रसाद ग्रहण किया l यह कार्यक्रम बाबा भोलेनाथ शिवसेना नया चौक शिव त्रिमूहानी अजमतगढ़ के सौजन्य से हर साल कई वर्षों से चला चला आ रहा है l इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आलोक मोदनवाल सुनील कुमार सोनी फागु सोनकर आशीष मोदनवाल विजय प्रसाद बेचन सोनकर रामजतन लल्लन मौर्य राजेंद्र सोनकर सनी वर्मा दीपक जायसवाल आनंद सोनकर शहीद नगर के सभी संभरांत व नगर वासी मौजूद रहे l