हज़रत बाबा बुनियाद अली शाह के उर्स पर बिखरेगी सदभावना,गागर चादर जुलूस के साथ हुआ उर्स का आगाज़

Goodwill will spread on the Urs of Hazrat Baba Buniyad Ali Shah, Urs started with Gagar Chadar procession

जबलपुर. जबलपुर के मिलौनीगंज सूजी मुहल्ला स्थित मशहूर वली हज़रत बाबा बुनियाद अली शाह रहमातुल्लाह अलैहे का 96 वां सालाना उर्स शान व शौकत व अकीदत के साथ मनाया जाएगा. 24 अप्रैल गुरूवार को सुबह 8 बजे कुरआन ख़्वानी का आयोजन किया गया. दोप. बाद
हज़रत बाबा मुल्ला जमालुद्दीन शाह रहमातुल्लाह अलैहे के पुराना पुल गोहलपुर स्थित निवास से गागर चादर जुलूस निकाला गया. इलाहाबाद से आए हज़रत बाबा डाॅ. रिज़वान हामिद व आस्तान ए बुनियादी के सज्जादा नशीन अल्हाज सूफ़ी हज़रत बाबा मेराज अहमद जमाली ने जुलूस की कयादत की. सूफी हज़रत खादिम बाबा जमाली की ख़ास मौजूदगी में जुलूस मुस्लिम इलाकों का गश्त करते हुए दरबारे बुनियादी पहुँचा, जहाँ मज़ार अक़दस पर चादरपोशी की गयी. जुलूस में वरिष्ठ कांग्रेस नेता मतीन अंसारी, पत्रकार तालिब हुसैन, अतहर खान, इफ्तिखार अहमद, इमरान, लाला, सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.शूक्रवार 25 अप्रैल को दोपहर 3 बजे से कुल शरीफ़ की न्याज़ व रंग की मेहफ़िल होगी. उर्स के अंतिम दिन शनिवार 26 अप्रैल को पुराना पुल गोहलपुर में रात 11 बजे से सूफियाना कव्वाली का अहतिमाम किया गया है. सज्जादा नशीन सूफ़ी अल्हाज हज़रत बाबा मेराज अहमद जमाली व सूफी हज़रत खादिम बाबा जमाली ने अकीदतमंद हज़रात से उर्स में शिरकत की गुज़ारिश की है. बताते चलें कि हज़रत बाबा बुनियाद अली शाह की दरगाह शरीफ जबलपुर की कौमी एकता के लिए अलग पहचान रखती है. जहाँ हर जाति धर्म के लोग अकीदत के साथ हाजिरी देते हैं।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button