भारी बारिश के बीच दिल्ली एयरपोर्ट का कैनोपी गिरा, एक व्यक्ति की मौत, कई घायल

Delhi airport canopy collapsed amid heavy rain, one person killed, several injured

नई दिल्ली, 28 जून। दिल्ली में शुक्रवार तड़के भारी बारिश और तेज हवा के कारण यहां इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 पर कैनोपी गिर गया। कैनोपी का एक हिस्सा वहां खड़ी कारों पर गिर गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए।

 

 

टर्मिनल 1 से सभी उड़ानें फिलहाल निलंबित कर दी गई हैं। हजारों यात्री हवाई अड्डे पर फंसे हुए हैं। इंडिगो ने दोपहर बाद दो बजे तक अपनी सभी उड़ानें रद्द करने की घोषणा की है। उसने यात्रियों को वैकल्पिक उड़ान चुनने या पूरा रिफंड पाने के लिए लिंक उपलब्ध कराया है।

 

 

वहीं स्पाइसजेट की उड़ानें सुबह 10.30 बजे से बाद से टर्मिनल 3 पर स्थानांतरित की गई हैं।

 

 

हवाई अड्डे के एक प्रवक्ता ने बताया कि हादसे की जांच के लिए एक समिति गठित की गई है। उन्होंने बताया कि फिलहाल टर्मिनल 1 से सभी उड़ानें निलंबित कर दी गई हैं। सुरक्षा की दृष्टि से चेक-इन काउंटर बंद कर दिये गये हैं। इंडिगो के अलावा अन्य विमान सेवा कंपनियों की टर्मिनल 1 की उड़ानों को टर्मिनल 2 और 3 पर स्थानांतरित किया जा रहा है।

 

 

हवाई अड्डे का संचालन करने वाली कंपनी डायल ने एक बयान में बताया कि हादसा सुबह लगभग पांच बजे पुराने डिपार्चर फोरकोर्ट पर हुआ।

 

 

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) को सुबह करीब 5 बजे इस हादसे की सूचना दी गई। इस घटना में कैब समेत कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

 

 

मौके पर पहुंचे एनडीआरएफ के अधिकारी और डीएफएस ने बचाव अभियान चलाया। इस दौरान एक ड्राइवर को कैब से बाहर निकाला गया जिस पर आयरन बीम गिर गया था।

 

 

टर्मिनल-1 से केवल घरेलू उड़ानें ही संचालित होती हैं।

 

 

 

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने एक्स पर कहा, “मैं दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल 1 की छत गिरने की घटना की व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर रहा हूं। घटनास्थल पर लोग काम कर रहे हैं। साथ ही एयरलाइनों को टर्मिनल 1 पर सभी प्रभावित यात्रियों की सहायता करने की सलाह दी है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। बचाव अभियान अभी भी जारी है।”

Related Articles

Back to top button