आजमगढ़:हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ जैगहां बाजार का मेला महिलाओं ने जमकर की खरीदारी
रिपोर्ट: रोशन लाल
बिलरियागंज/आजमगढ़:आजमगढ़ जिला के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के जैगहा बाजार में लगने वाला धनतेरस का मेला हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस मौके पर लक्ष्मी और गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की गई थी दर्शनार्थियों ने दर्शन किया प्रसाद लिया तो वहीं महिलाओं ने मेले के अंदर मीना बाजार में जाकर अपनी जरूरत के सामानों की खरीदारी की तथा साथ में छोटे-छोटे आए हुए बच्चों ने झूले चरखी का आनंद लिया तो गुब्बारा बांसुरी खिलौने आदि की खरीदारी किया तथा मिष्ठान के दुकानदारों ने इस मौके पर तरह-तरह की मिठाइयां बेची मेले में सबसे ज्यादा चोटहिया जलेबी की बिक्री भरपूर रही। मेला व्यवस्थापक अमरजीत सरोज सभासद नगर पालिका परिषद बिलरियागंज तथा सूर्य प्रकाश लाल श्रीवास्तव मंडल उपाध्यक्ष भाजपा और सुभान आजमी महामंत्री राष्ट्रीय नाई महासभा आजमगढ़ तथा तथा रुद्र प्रताप राय उर्फ पिंटू राय और राहुल प्रजापति आदि लोगों ने मेले में घूम घूम कर दर्शनार्थी और दुकानदारों के बीच सामंजस्य बनाए रखा। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के जवान भी मेले में घूमते नजर आए ।महंगाई की मार से दर्शकों की भीड़ कम रही जिससे दुकानदारों के चेहरे पर उदासी छाई रही।