आजमगढ़:भाजपा के गांव चलो अभियान के तहत नौहरा गांव में बैठक रात्रि प्रवास
रिपोर्ट:शिवम सिंह
मार्टीनगंज-आजमगढ़: भाजपा मंडल दीदारगंज के नौहरा गांव में भाजपा के गांव चलो अभियान के तहत बूथ अध्यक्ष प्रमोद यादव के यहां बूथ कमेटी की बैठक आहुत की गई तथा रात्रि भोजन व प्रवास किया गया । इसके बाद सुबह दिनेश जायसवाल जिलाकोषाध्यक्ष भाजपा लालगंज के नेतृत्व में अनुसूचित बस्ती में सरकार की उपलब्धियों को जन -जन को बताया गया तथा भाजपा का गांव चलो अभियान का पर्चा बांटा गया साथ ही दीवाल लेखन का कार्य किया गया ।दीवालों पर लिखा गया कि एक बार फिर मोदी सरकार । सुबह नौहरा अनुसूचित बस्ती में भाजपाजनों ने जलपान किया इस अवसर पर विकास सिंह, अजीत गौतम, प्रेम पाल, अनिल कन्नौजिया,सुनील यादव, प्रमोद यादव, जय सिंह चौहान ,राकेश विश्व कर्मा ,रामचेत अकेलाआदि लोग उपस्थित।