हरियाणा : आखिरी दिन सिरसा के भाजपा प्रत्याशी ने वापस लिया नाम
Haryana: Sirsa's BJP candidate withdrew his name on the last day
सिरसा (हरियाणा): चुनावी राज्य हरियाणा की सिरसा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रोहताश जांगड़ा ने सोमवार को अपना नामांकन वापस ले लिया। सूत्रों की मानें तो पार्टी अब इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार गोपाल कांडा का समर्थन करेगी।
उल्लेखनीय है कि राज्य में 5 अक्टूबर को एक ही चरण में होने वाले चुनाव के लिए नामांकन वापस लेने का आज अंतिम दिन था। भाजपा प्रत्याशी ने ऐन मौके पर नाम वापस ले लिया। सत्तारूढ़ भाजपा ने राज्य की सभी 90 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन अब उसके 89 उम्मीदवार ही मैदान में रह गए हैं।
भाजपा नेता रोहताश जांगड़ा ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया, “नामांकन वापस लेने की कोई खास वजह नहीं है। भारतीय जनता पार्टी ने पहले टिकट दिया था, अब संगठन का आदेश था, इसलिए अपना नामांकन वापस लिया।”
भाजपा नेता ने आगे बताया कि 1994 के अंदर उन्होंने जिला परिषद का चुनाव लड़ा था। इसके बाद 2009 में विधानसभा का चुनाव लड़ा। वह 45 साल से पार्टी संगठन से जुड़े हैं, और “नामांकन वापसी को लेकर पार्टी से कोई गिला-शिकवा नहीं है”।
मामले को लेकर सिरसा से पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि रोहताश जांगड़ा 1980 से भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता हैं। उनका पूरा परिवार भाजपा को समर्पित है। पहले पार्टी ने उनको टिकट दिया और फिर नाम वापसी का निर्णय लिया। प्रदेश में भाजपा का एक ही लक्ष्य है कि लगातार तीसरी बार नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बने। आगे की रणनीति बाद में बनाई जाएगी।नामांकन वापसी के समय रोहताश जांगड़ा के साथ मौके पर डॉ. अशोक तंवर समेत कई भाजपा नेता मौजूद थे। इस विधानसभा सीट को लेकर भाजपा कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक रखी गई है। सूत्रों के अनुसार, पार्टी यहां निर्दलीय गोपाल कांडा को समर्थन दे सकती है।गरतलब है कि 90 विधानसभा सीटों वाले हरियाणा में एक चरण में ही पांच अक्टूबर को मतदान होना है। सभी के नतीजे एक साथ आठ अक्टूबर को सामने आएंगे.