आजमगढ़:अतरौलिया। फरार अभियुक्त के घर धारा 84 बी0एन0एस0 की नोटिस चस्पा

Azamgarh: Atrauliya. Notice of section 84 BNS pasted at the house of absconding accused

रिपोर्ट: चन्द्रेश यादव

आजमगढ़:उपनिरीक्षक रवि प्रकाश गौतम थाना कोतवाली आजमगढ़ व चौबेपुर थाना की मय पुलिस फोर्स के दिनाँक 27.02.2025 दिन बृहस्पतिवार को मु0अ0सं0 439/24 धारा 137(2)\142\87\61(2)\75(1)(1) बी0 एन0एस0 व 3\4 (2), 7\8 पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त राजन पुत्र राम नारायण निवासी चिरईगाँव थाना चौबेपुर वाराणसी जो लंबे समय से फरार चल रहा है। अभियुक्त के घर थाना कोतवाली आजमगढ़ की पुलिस फोर्स के द्वारा अभियुक्त के घर व आस पास के सर्वाजनिक स्थानो पर 84 बी०एन०एस०एस का नोटिस चस्पा की कार्यवाही की गयी,तथा सार्वजनिक स्थानों पर मुनादी भी कराई गई।

Related Articles

Back to top button