नवागत जिलाधिकारी ने किया आजमगढ़ महोत्सव स्थल का निरीक्षण
The newly arrived District Magistrate inspected the Azamgarh festival site
आजमगढ़: जनपद स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित पांच दिवसीय आजमगढ़ महोत्सव में समस्त कार्यक्रमों के आयोजन पूर्व नवागत जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने समस्त प्रशासनिक अधिकारियों संग महोत्सव स्थल
1- राजकीय पॉलीटेक्निक तथा
2- हरिऔध कला केंद्र का दौरा किया,इस दौरान महोत्सव नोडल प्रभारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आज़ाद भगत सिंह, मुख्यविकास आधिकारी परीक्षित खटाना, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा मुख्य कोषाधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी, पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारीयों की उपस्थिति रही। निरीक्षण के दौरान समस्त कार्यक्रमों तैयारियों के बाबत महोत्सव नोडल प्रभारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने जिलाधिकारी को कार्यक्रमों व उनकी तैयारियों के बारे में अवगत कराया,जिलाधिकारी ने संवाददाताओं से बातचीत में बताया कि पारंपरिक तौर पर मनाए जाने वाले आजमगढ़ महोत्सव के विभिन्न आयोजन स्थलों का निरीक्षण किया गया है जहां पर देखा गया कि ज्यादा तो तैयारी पूरी कर ली गई हैं शेष तैयारी महोत्सव से पूर्व पूरी हो जाएगी उन्होंने सभी जनपद वासियों को बधाई दी है और सबको महोत्सव से जोड़ने हेतु निवेदन किया है,मुख्य अथिति- आजमगढ के प्रभारी मंत्री प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही होंगे,नृत्य एवम् गायन के ऑडिशन संपन्न हो गए, जिसमें चयनित 25 कलाकारों को मुख्यमंच पर गायन का अवसर मिलेगा वहीं डांस के 40 लोगों ने प्रतिभाग किया जिसमें 15 लोगों का चयन मुख्यमंच पर प्रदर्शन के लिए हुआ है। 17 तारीख महोत्सव की पूर्व संध्या पर हरिऔध कला भवन में दिन में 12:00 बजे होगा जिसमें कवि सम्मेलन मुशायरा का आयोजन होगा शाम 5:00 बजे हरिहरपुर संगीत महाविद्यालय द्वारा कत्थक की प्रस्तुति होगी एवं 6:00 बजे जागरुक संस्था बलिया के नाटक विदेशिया की प्रस्तुति होगी।