Azamgarh news:अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी,हत्या की आशंका

आजमगढ़। जहानागंज थाना क्षेत्र के चकवल (गंभीरवन) में शनिवार सुबह अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने शव देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी।पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त व जांच शुरू कर दी। ग्रामीणों का कहना है कि युवक की हत्या कर शव को वहां फेंका गया है। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए।फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।



