मुंबई : रील बनाते समय खाई में गिरी महिला चार्टर्ड अकाउंटेंट, मौत

Mumbai: Female chartered accountant falls into a ditch while making a reel, dies

मुंबई, 18 जुलाई: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में झील पर रील बनाते समय एक महिला चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की दुखद मौत हो गई। अन्वी कामदार (27) अपने दोस्तों के साथ मानगांव तालुका के कुम्भे जलप्रपात में घूमने गई थीं। इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गईं।मिली जानकारी के अनुसार, सीए अन्वी 17 जून को झरने के नजदीक एक छोटे से शंकु के पास सेल्फी ले रही थीं। इसके बाद वह अपने मोबाइल फोन से रील बनाने लगीं।

इसी बीच, पहाड़ पर उसका पैर फिसल गया और वह सीधे 350 फीट गहरी खाई में जा गिरीं। अन्वी के साथ मौजूद उसके साथियों ने इस घटना की सूचना तुरंत मानगांव थाने को दी।हादसे की सूचना मिलते ही वन्य जीव संरक्षण समिति और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। राहत एवं बचाव टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। वे कुछ ही मिनटों में अन्वी तक पहुंच गए। बुरी तरह से जख्मी अन्वी की सांसें चल रही थीं।इसके बाद उन्हें तत्काल रस्सी की मदद से ऊपर ले जाया गया और नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि अन्वी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय थीं। वह अक्सर अपनी तस्वीरें और रील पोस्ट करती रहती थीं। उनके फेसबुक और अन्य सोशल प्लेटफॉर्म पर लाखों फॉलोअर्स भी हैं।

Related Articles

Back to top button