भिवंडी मे कांग्रेस के अस्तित्व पर सवाल? लालची और घमंडी लोंगो को पार्टी से दूर रखने की जरूरत

Bhiwandi - The city of Bhiwandi has raised a question mark on the existence of the party because of greedy, arrogant, opportunist leaders in the Congress Party? The camaraderie of bringing party workers together is not visible among any Congress workers in Bhiwandi. Now is the time to weed out such people from the party and select promising, active, active workers with good image. And make your image among the people by doing 80 percent social service and 20 percent government while struggling on the ground. True honest workers are engaged in welcoming people only by waving flags and sheets. He did not give a chance. Flattering, arrogant and opportunistic leaders only stand for the ticket when the election is on. If the ticket is not found then the party leaves. Aur bhai dal ke saath khade hoker party ki badai karne lagte hain. Identify such people and keep them away from the party. At one time the Congress party created history in Bhiwandi Municipal Corporation under the leadership of Shoaib Khan Guddu and gave a complete majority in Bhiwandi city. But the traitors showed their art and greed and weakened the party. Now senior leaders of Maharashtra should not take tough decisions and hand over the reins to young faces with honest image. There may be some discomfort for some time. But youth leadership can save the existence of the party. Hindus, Muslims, Sikhs, Christians leave the stream of thought and create the image of a party among the people without discrimination. Act as a loyal soldier of the party by boycotting hateful slogans. Don't be disappointed after losing the Maharashtra Vidhan Sabha elections Jharkhand continues to fight for victory in the elections. But the party is better than gathering a crowd of leaders who are greedy, opportunistic, and run their shop in the name of religion. Hand over the leadership to the youth.

भिवंडी – भिवंडी शहर जिला कांग्रेस पार्टी में लालची,घमंडी, अवसर वादी नेताओं के कारण पार्टी के अस्तित्व पर सवालिया निशान खडा हो गया है? पार्टी कार्यकर्ताओं को एक साथ लेकर चलने की छमता भिवंडी के किसी भी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में नहीं दिखाई दे रहा है। अब समय आ गया है कि ऐसे लोंगों को पार्टी से दूर करके होनहार अच्छे छवि वाले, सक्रिय,कार्य कर्ताओं का चयन करें। और जमीनी अस्तर पर संघर्ष करते हुए ८०प्रतिशत समाज सेवा और २० प्रतिशत राज कारण करते हुए लोगों के बीच अपनी छवि बनायें।भिवंडी में पार्टी के खराब हालात का जबाब दार जितना स्थानीय निष्क्रिय कार्यकर्ता हैं उतना ही प्रदेश की अनुभव हीन जबाब दार नेता भी हैं। सच्चे इमानदार कार्यकर्ता सिर्फ झंडा और चादर विछाकर लोगों के स्वागत में लगे रहते हैं। उन्हे अवसर भी नही दिया जारहा है। चापलूस घमंडी और अवसर वादी नेता सिर्फ जब चुनाव आता है तो टिकट के लिए खडे़ हो जाते हैं। अगर टिकट नहीं मिला तो पार्टी छोड़ देते हैं। और दूसरे दल के साथ खडे़ होकर पार्टी की बुराई करने लगते हैं। ऐसे लोंगों को पहचानों और उन्हे पार्टी से दूर रखो।एक समय कांग्रेस पार्टी भिवंडी शहर में शोऐब खान गुड्डू के नेतृत्व में भिवंडी महानगर पालिका में इतिहास रचकर पुर्ण बहुमत दीलाई तब ऐसा लग रहाथा कि कांग्रेस का अब मुकाबला करना मुश्किल है। परंतु गद्दरों ने अपनी कला और लालच दिखाकर पार्टी को कमजोर कर दिया। अब महाराष्ट्र प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं व्दारा कठोर निर्णय लेते हुए नये व इमानदार छवि वाले नौजवान चेहरे को बागडोर सौपनी चाहिए। कुछ समय के लिए तकलीफ आ सकती है। परंतु युवा नेतृत्व ही पार्टी के अस्तित्व को बचा सकती है। हिंदू, मुश्लीम सिख ईसाई जोसे विचार धारा को छोड़कर विना भेद भाव के लोंगों के बीच पार्टी के छवि को बनाये।हिंदू, मुश्लीम, कोमें मिल्लत, जातिवाद प्रांत वाद बटेंगे तो कटेगें , एक हैं तो सेफ हैं। जैसे घृणित नारों का बहिस्कार करके पार्टी का वफादार सिपाही बनकर कार्य करें । महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव से हारकर मायूस ना हों झारखंड चुनाव के विजय को लेकर संघर्ष जारी रखे है। परंतु पार्टी को लालची,अवसर वादी,तथा धर्म के नाम पर अपनी दुकान चलाने वाले नेताओं की भीड़ इकठ्ठा करने से अच्छा है। नवजवानों को नेतृत्व सौपे।

Related Articles

Back to top button