शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- 'केंद्र के कानून से कर्नाटक का क्या लेना-देना'

[ad_1]

नई दिल्ली, 20 मार्च (आईएएनएस)। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने वक्फ (संशोधन) विधेयक के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने पर गुरुवार को कर्नाटक सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने राज्य सरकार को जिन्ना मानसिकता वाली सरकार करार दिया।

भाजपा प्रवक्ता ने वीडियो बयान में कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार का एजेंडा साफ है। कांग्रेस का मुस्लिम फर्स्ट, वोटबैंक फर्स्ट एजेंडा है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कर्नाटक सरकार को औरंगजेब, जिन्ना मानसिकता वाली सरकार करार दिया।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सरकारी ठेके में मुस्लिम ठेकेदारों के लिए चार प्रतिशत आरक्षण रखती है, जो संविधान के खिलाफ है। फिर संविधान के खिलाफ जाकर कर्नाटक विधानसभा ने वक्फ (संशोधन) विधेयक के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया। केंद्र के कानून से राज्य का क्या लेना-देना है। वक्फ (संशोधन) विधेयक के खिलाफ प्रस्ताव पारित करना, क्या ये संविधान पर हमला नहीं है?

भाजपा प्रवक्ता ने आगे कहा कि कर्नाटक (विजयपुरा) में किसानों की जमीनों को हड़प लिया गया। क्या वे चाहते हैं कि किसानों की जमीन हड़पकर वक्फ को दे दी जाए? वक्फ 1500 साल पुराने शिव मंदिर की जमीन, संसद की जमीन और महाकुंभ की जमीन पर दावा करता है। कांग्रेस पार्टी चाहती है कि किसानों और मंदिरों की जमीन पार्सल करके वक्फ के नाम कर दी जाएं।

शहजाद पूनावाला ने आगे कहा कि वक्फ (संशोधन) विधेयक पर मुस्लिम लोगों ने राय दी थी। अब भड़काने के लिए असदुद्दीन ओवैसी कहते हैं कि मस्जिदें छीन जाएंगी। कभी कोई कहता है कि शाहीन बाग बना देंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस गैर संवैधानिक तरीका अपनाती है। ये सब दिखाता है वक्फ के नाम पर बीबीसी (भड़काऊ भाईजान कमेटी) काम पर है।

बता दें कि बुधवार को कर्नाटक विधानसभा वक्फ (संशोधन) विधेयक के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया था। इस प्रस्ताव को कर्नाटक के कानून मंत्री एचके पाटिल ने सदन में पेश किया था।

–आईएएनएस

एफजेड/

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button