अमित शाह ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, बोले- भारत को विश्व में दिलाई नई प्रतिष्ठा
Amit Shah congratulated PM Modi on his birthday, said- he has given India a new prestige in the world
नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। अमित शाह ने कहा कि उन्होंने अपने दशकों लंबे सार्वजनिक जीवन में राष्ट्र के लिए त्याग व समर्पण के नए मानदंड स्थापित किए हैं। देश में लंबे समय के बाद राष्ट्रप्रथम के विचार को पुनर्स्थापित करने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है।
अमित शाह ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,” अपने अथक परिश्रम, साधना व दूरदर्शिता से देशवासियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने वाले और भारत का गौरव बढ़ाकर विश्व में नई प्रतिष्ठा दिलाने वाले जनप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर से आपके स्वस्थ व सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं।”
अमित शाह ने अपने अगले पोस्ट में कहा, “मोदी जी ने अपने दशकों लंबे सार्वजनिक जीवन में राष्ट्र के लिए त्याग व समर्पण के नए मानदंड स्थापित किए हैं। देश में लंबे समय के बाद राष्ट्रप्रथम के विचार को पुनर्स्थापित करने का काम पीएम मोदी ने किया। संगठन से लेकर सरकार के सर्वोच्च शिखर तक की उनकी यात्रा में जनकल्याण व समाज के हर आयु-वर्ग की चिंता सर्वोपरि रही है। उन्होंने देश के जरूरतमंदों को न सिर्फ सशक्त बनाया, बल्कि ‘विकसित भारत’ के निर्माण के संकल्प से पूरे देश को जोड़ने का काम किया। ऐसे दूरदर्शी राजनेता के मार्गदर्शन में देश हित के कार्यों में सहभागी बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।”
उन्होंने आगे कहा, “पीएम मोदी ने ‘नए भारत’ के विजन के साथ विरासत से लेकर विज्ञान तक को जोड़ा है। उन्होंने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति व जनकल्याण के संकल्प से अनेक असंभव से लगने वाले कार्यों को संभव बनाकर गरीब कल्याण के नए कीर्तिमान रचे हैं। प्रधानमंत्री, मोदी जी के रूप में देश को एक ऐसे निर्णायक नेता मिले हैं, जिन्होंने देश की सुरक्षा से लेकर वंचितों के जीवन में बदलाव लाकर उन्हें मुख्यधारा में लाने के काम किए। देशवासियों का आत्मगौरव बढ़ाने के साथ-साथ उनके नेतृत्व में भारत के प्रति वैश्विक दृष्टिकोण भी बदला है। समुद्र की गहराई से लेकर अंतरिक्ष की ऊंचाई तक देश का मान बढ़ाने वाले पीएम मोदी दुनिया भर में शांति, करुणा व संवेदना की प्रेरणा हैं।”