दो बारात के दो डीजे एक साथ पहुंच जाने से हुआ विवाद

मोहम्मद तालिब सिद्दीकी

कौशाम्बी;संदीपन घाट थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात में अलग-अलग दो बारात आई थी दोनों बारात के लोग डीजे की धुन में नाच रहे थे जब दोनों डीजे एक साथ एक स्थान पर पहुंचा तो डीजे की आवाज को लेकर दोनों पक्ष के बारातियों में विवाद होने लगा इसी बीच एक पक्ष के बारातियों ने दूसरे पक्ष के बाराती सोनू पुत्र ऊदल को चार पहिया गाड़ी में भरकर उठा ले गए और उसे लाठी डंडे से बेरहमी से पीटा है जिससे उसे गंभीर चोट आई है घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और शनिवार को मामले की सूचना सोनू पुत्र ऊदल निवासी तिलगोड़ी थाना पिपरी द्वारा संदीपन घाट पुलिस को दी गई है।

Related Articles

Back to top button